बीआरएबीयू के पार्ट वन की परीक्षा में चार हजार छात्रों का रिजल्ट कॉलेजों ने अटका दिया है। इन कॉलेजों से छात्रों के इंटरनल और प्रैक्टिकल के अंक परीक्षा विभाग को अबतक नहीं पहुंचे हैं। प्रैक्टिकल के अंक नहीं आने से इन छात्रों का रिजल्ट तैयार नहीं हुआ है। ऐसे कॉलेजों में ज्यादा संबद्ध कॉलेज हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ टीके डे ने बताया कि जिन कॉलेजों ने इंटरनल के अंक नहीं भेजे हैं, उन्हें रिमांडर भेजा गया है। बिहार विवि में पार्ट वन का रिजल्ट बनकर तैयार है, कॉलेजों के इंटरनल के अंक नहीं आने से रिजल्ट जारी नहीं किया जा रहा है।परीक्षा विभाग के अनुसार कुलपति ने भी रिजल्ट जारी करने का निर्देश दे दिया है। सवा लाख छात्रों ने दी थी पार्ट वन की परीक्षासवा लाख छात्रों ने पार्ट वन की परीक्षा दी थी।जनवरी में कॉपियों का मूल्यांकन शुरू किया गया था। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कुछ कॉलेजों के कारण मामला फंसा हुआ है।कोशिश है कि पार्ट वन में एक भी छात्र का रिजल्ट पेंडिंग नहीं हो। कालेजों को ईमेल से रिमाइंड भी भेज दिया है। छूटेछात्रों की होगी प्रैक्टिकल परीक्षा बीआरबीयू के पार्ट थ्री सत्र 2019-22 के जिन छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षा छूट गई है उनकी विशेष प्रैक्टिकल परीक्षा 10 अप्रैल को होगी। परीक्षा के लिए एलएस कॉलेज को सेंटर बनाया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ टीके डे ने बताया कि परीक्षा के लिए छात्रों को 500 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। चालान की एक प्रति परीक्षा केंद्र पर जमा की जायेगी। इसके बाद कोई विशेष प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं होगी।