जिला परिषद अंतर्गत बीस सैरातों की बंदोबस्ती करने के लिए सीओ को जिम्मेवारी सौंपी गयी है। अपर समाहर्त्ता के द्वारा जारी निर्देश के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए विभागीय स्तर पर डाक व राजस्व वसूली के लिए अरेराज, चिरैया,रामगढ़वा, पहाड़पुर, ढाका, सुगौली, कोटवा,तुरकौलिया, हरसिद्धि, चकिया, मेहसी,केसरिया व रक्सौल सीओ को पत्र जारी किया गया है। जिन सैरातों की डाक नहीं हो सकी है,उसे सीओ के द्वारा डाक करते हुए विभागीय स्तर पर राजस्व की वसूली की जाएगी। इसमें अरेराज अंचल के नवादा पशु मेला व अरेराज बाजार, चिरैया अंचल के गोखुला बाजार टोला खड़तरी, रामगढ़वा अंचल के रामगढ़वा बाजार, पहाड़पुर अंचल के सिसवा बाजार, चिरैया अंचल के महुआवा बाजार, ढाका अंचल के मेसौढ़ा बाजार व गुरहनवा पशु मेला, सुगौली अंचल के रघुनाथपुर बाजार, कोटवा अंचल के भोपतपुर बझिया बाजार, तुरकौलिया अंचल के तुरकौलिया बाजार, हरसिद्धि अंचल के हरसिद्धि बाजार, चकिया अंचल के बखरी हाट बाजार की होगी।
