शहर के एलएनडी कॉलेज सेमिनार हॉल में रविवार को बीसीए डिपार्टमेंट द्वारा ‘संगम’ का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो.(डॉ.) अरूण कुमार व बीसीए को-ऑर्डिनेटर डॉ.पिनाकी लाहा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करते हुए संगम का शुभारंभ किया। प्राचार्य प्रो.(डॉ.) अरूण कुमार ने युवा जोश व उत्साह से लबरेज़ विद्यार्थियों को जीवन में सफलता के लिए दस बिंदुओं को बताया।उन्होंने कहा कि समय का सदुपयोग, खुद के गलती की पहचान, गिरकर उठना व पुन प्रयास, असफलता पर कोई दर्द नहीं, परिस्थिति के साथ शीघ्रता से सामंजस्य, खुद की क्षमता का एहसास, मजबूत आत्मविश्वास, आत्मीय ईमानदारी, सदा सकारात्मक स्वभाव एवं छात्र जीवन में कैरियर के लिए स्वार्थपूर्ण प्रवृत्ति जीवन में सफलता के दस सूत्र हैं। बीसीए कार्डिनेटर डॉ.पिनाकी लाहा ने फ्रेशर्स-सह- फेयरवेल के संगम पर सभी अतिथियों, शिक्षकों का स्वागत किया। कहा कि आनेवाला कल सुखद बनाना चाहते हैं तो वर्तमान में ईमानदारी के साथ कड़ी मेहनत करनी होगी। बीसीए के पूर्व कार्डिनेटर डॉ.सर्वेश दुबे ने छात्रों को संबोधित करते हुए व्यक्ति के अनैतिक व गलत आचरण को भी भ्रष्टाचार के रूप में रेखांकित किया।बीसीए फैकल्टी-सह-मोटिवेटर प्रो.मुन्ना कुमार ने भी नवागंतुक विद्यार्थियों को मोटिवेट करते हुए विदा हो रहे विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मीडिया प्रभारी डॉ.कुमार राकेश रंजन ने बताया कि सत्र 2022-25 के सभी नवप्रवेशियों ने अपना परिचय देकर मिस्टर फ्रेशर व मिस फ्रेशर की प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। सत्र 2022-25 के नवप्रवेशियों में अभिषेक कुमार को मिस्टर फ्रेशर व पायल शांडिल्य को मिस फ्रेशर की ताज से नवाजा गया। सत्र 2019-22 से आदर्श राज ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर तथा मधुसूदन उपाध्याय ने मोस्ट वर्सटाइल सीनियर का खिताब जीतकर अन्य प्रतियोगियों को पीछे छोड़ दिया। सत्र 2022-25 से अंबेश गिरि को प्रफॉर्मर ऑफ द डे चयनित किया गया।