जनवरी और फरवरी माह में लग्न में कमी और लिंक में गड़बड़ी की शिकायत के बावजूद दस्तावेज निबंधन कार्य में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में 1 अप्रैल से 31 मार्च तक राजस्व वसूली में 10 करोड़ रुपये से अधिक की प्राप्ति हुई है। वर्ष 2010 में कार्यालय स्थापना से लेकर अबतक पिछले दो वित्तीय वर्ष में सौ फीसदी से ज्यादा की राजस्व की प्राप्ति की गई है। ऐसे में रक्सौल अवर निबंधन कार्यालय तो राजस्व वसूली के मामले में जिले में पूर्व से ही अव्वल रहा है। फिर इस वित्तीय वर्ष में अपना रिकार्ड बरकरार रखा है। इससे सरकार को निबंधन कार्यालय से अधिक राजस्व को फायद ा हुआ है। 35 करोड़ के विरुद्ध हुई 40.46 करोड़ राजस्व वसूली वित्तीय वर्ष 2022- 23 में 1 अप्रैल से 31 मार्च तक अवर निबंधन कार्यालय को राजस्व वसूली का 35 करोड़ लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिस लक्ष्य के विरुद्ध 40 करोड़ 46 लाख रूपये की राजस्व वसूली की है। जो लक्ष्य के 115.60 फीसदी है। जबकि पिछले वर्ष में 1 अप्रैल से 31 मार्च तक कार्यालय को राजस्व वसूली का 29 करोड़ लक्ष्य मिला था। जिस लक्ष्य के विरुद्ध 30 करोड़ 56 लाख रूपये की राजस्व वसूली की थी। जो लक्ष्य के 105.40 फीसदी है। दो माह को छोड़ सभी माह में सौ फीसदी से अधिक हुई है राजस्व वसूली वित्तीय वर्ष 2022-23 में जनवरी और फरवरी माह को छोड़कर सभी माह में सौ फीसदी से अधिक की राजस्व प्राप्ति हुई है। अप्रैल माह में 127.48 प्रतिशत, मई में 135.88 प्रतिशत, जून में 111.58 प्रतिशत, जुलाई में 108.59 प्रतिशत, अगस्त में 132.36 प्रतिशत, सितंबर में 134.18 प्रतिशत, अक्टूबर में154.23 प्रतिशत, नवंबर में 114.82 प्रतिशत, दिसंबर में 112.76 प्रतिशत और मार्च माह में 117.41 प्रतिशत राजस्व की प्राप्ति हुई है। जबकि जनवरी और फरवरी माह में लग्न की कमी और लिंक में गड़बड़ी की शिकायत के कारण 82.90एवम 87.48 फीसदी की ही राजस्व की प्राप्ति हुई है। रजिस्ट्री ऑफिस में हेल्प डेस्क की सुविधा से लाभरक्सौल अवर निबंधन कार्यालय के कार्य संस्कृति में पहले की अपेक्षा काफी बदलाव आया है। दस्तावेज निबंधन में क्रेता व विक्रेताओं के लिए हेल्प डेस्क की सुविधा के साथ कॉमन सर्विस सेंटर एवम उनके बैठने और आराम करने के लिए कमरे की व्यवस्था की गई है। साथ ही दस्तावेज निबंधन के बाद क्रेताओ को उसी रोज दस्तावेज हस्तागत भी कराया जा रहा है। कार्यालय द्वारा दस्तावेज निबंधन कराने आने वाले पक्षकारों की हर सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है। ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो। रक्सौल निबंधन कार्यालय में सुविधाओें के विस्तार से क्रेता व विक्रेता को जमीन रजिस्ट्री में ाफी सहुलियत हुई है। कहते हैं अधिकारीअवर निबंधन पदाधिकारी संतोष कुमार का कहना है कि लग्न की कमी और लिंक में गड़बड़ी की शिकायत के बावजूद राजस्व वसूली के लक्ष्य के सौ फीसदी से अधिक की राजस्व वसूली करने का सतत प्रयास जारी है। दस्तावेज निबंधन में पक्षकारों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है।