रक्सौल से बारा जिला के कलैया जा रहे एक ऑटो के पलटने से एक भारतीय बालिका की मौत हो गई ।जबकि,पांच लोग घायल हो गए।बारा जिला के एसपी होविंद्र बोगटी ने बताया कि ऑटो के अनियंत्रित होने से उक्त दुर्घटना रविवार को बारा जिला के फेटा स्थित भलूही बाजार में हुई।