रघुनाथपुर के बालगंगा में एक व्यक्ति के जमीन पर जबरन कब्जा करने से मना करने पर लोहा के रॉड से हमला कर पिता पुत्र सहित 4लोगों को जख्मी कर दिया गया है। सभी जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मामले में बालगंगा के रहने वाले जख्मी मुन्ना कुमार ठाकुर ने रघुनाथपुर ओपी में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करायी है। जिसमे छह हमलावरों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। हमलावरों में बालगंगा के रविंद्र ठाकुर, मनीष कुमार ठाकुर, सुधीर कुमार ठाकुर उर्फ लड्डू, जितेंद्र ठाकुर, अनुराग दुबे व बंजरिया थाना के चिताहा का निहाल दुबे शामिल है। जख्मी मुन्ना ने आवेदन में कहा है कि वह टीवीएस एजेंसी पर जा रहा था। इसी बीच देखा की उनकी जमीन पर उक्त लोग हरवे हथियार के साथ मेढ़ बांध रहे हैं। मना करने पर वे लोग पिस्टल लहराते हुए, लोहे के रॉड से उनके ऊपर हमला कर दिया।
