छतौनी थाना के भवानीपुर जिरात स्थित कवि डाइग्नोसिस के हेड डॉ. संजय कुमार से दो करोड़ की रंगदारी मामले में एक युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने चार लोगों को चिन्हित किया है जिसपर पुलिस को संदेह है। डीएसपी राम पुकार सिंह ने बताया कि एक युवक से पूछताछ चल रही है। लैब के कुछ स्टॉफ की भूमिका जांच के घेरे में है। 27 मार्च को कवि डाइग्नोसिस के हेड डॉ. संजय कुमार ने पुलिस को बताया था कि वे अपने चेम्बर में काम करने के लिए लैपटॉप से तौलिया हटा रहे थे। तभी एक लिफाफा में उक्त रंगदारी का प्रिंटेड लेटर मिला। लिफाफा उनके ही डाइग्नोशिस सेंटर का है, जिसमे रंगदारी का लेटर रखा गया था। लेटर के माध्यम से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। रंगदारी की रकम नहीं देने पर हत्या कर देने की धमकी दी गयी है।