पताही बोकाने कला गांव की सरस्वती देवी की वाहन दुर्घटना में मौत हो गयी। उसका शव जैसे ही पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। विदित हो कि बोकाने कला गांव निवासी प्रभु महतो की पत्नी सरस्वती देवी अपने बेटे व बहु के साथ पकड़ीदयाल महायज्ञ देखने शुक्रवार को टेम्पू से गई थी। रात्रि करीब 12 बजे लौटने के क्रम में कार ने चैता के पास जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे सरस्वती देवी व उनकी बहु खुशबु कुमारी गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गई। जिसे आनन-फानन में पकड़ीदयाल सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने सरस्वती देवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतका की बहु खुशबु कुमारी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी रेफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज चल रहा। पकड़ीदयाल पुलिस ने दोनों गाड़ी को जब्त कर लिया तथा शव को पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को परिजनों को सौंप दिया। मुखिया अमृता कुमारी, समाजसेवी संतोष महतो आदि ने शोक व्यक्त किया है मृतिका के पुत्र दिलीप कुमार चौधरी ने आवेदन दिया है।