ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के अति व्यस्ततम पीपराकोठी मुख्य चौराहे पर एक लंबा कंटेनर तीव्र गति से पलट गया। जिससे एक बड़ा हादसा तो टल गया, परंतु प्रत्यक्षदर्शियों के रोंगटे खड़े हो गए। बताया जाता है कि एनएच पर ओवर ब्रीज के नीचे मुख्य चौराहे पर गोपालगंज की ओर से तीव्र गति में आ रहा कंटेनर मुजफ्फरपुर की ओर मुड़ने के क्रम में अनियंत्रित होकर एकाएक पलट 50 मीटर तक घसीटता रहा। हादसा इतना जोरदार था कि इंजन टूट अलग हो भागों मे बंट गया। घटना अहले सुबह की बताई जाती है। जिसके कारण कोई दुकान खुला नहीं था। व आवागमन व्यस्त नही थे। जिसके कारण एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि दस घंटे के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहन सड़क पर पड़े रहने के कारण आवागमन में कई समस्या बनी रही। बताया जाता है कि कंटेनर बाइक लोड कर गोपालगंज के तरफ से मुजफ्फरपुर के तरफ जा रहा था।जिसके तेज गति के कारण मोड़ लेते समय अनियंत्रित होकर पलट गया।
