मोतिहारी के बंजरिया पंडाल स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति नयी लुक में दिखेगी। बाजार समिति का कायाकल्प करने के लिए करीब 62 करोड़ रुपये खर्च होंगे। दो फेज में बाजार समिति को नया लुक दिया जा रहा है। इसमें प्रथम फेज का कार्य पूरा कर लिया गया है। दूसरे फेज का कार्य शुरू हो चुका है। बाजार समिति को विकसित करने के लिए दूसरे फेज में 49.25 करोड़ रुपये का एस्टीमेट है। जिसमें 41.74 करोड़ रुपये का एग्रीमेंट हो चुका है। दूसरे फेज में प्रशासनिक भवन व कैंटिन का निर्माण शुरू बाजार समिति में प्रशासनिक भवन की पाइलिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। प्रशानिक भवन तीन मंजिला होगा। वर्कर्स कैंटिन निर्माण के लिए पाइलिंग का कार्य कराया जा रहा है। इसके अलावा बाजार समिति परिसर में 12 रेन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण होगा। ट्रक या अन्य वाहनों से आनेवाले माल की तौल के लिए एक कांटा का निर्माण होगा। निबंधन कार्यालय का निर्माण होगा। कामगारों के आराम फरमाने के लिए एक रेस्ट शेड का निर्माण किया जाएगा। एक मार्केट शेड का निर्माण होगा। 800 मीटर पीसीसी रोड का निर्माण होगा। पुरानी दुकानें तोड़कर बनायी जाएंगी नयी 80 दुकानें बाजार समिति परिसर में पहले से करीब 40-50 पुरानी दुकानें बनी हैं। इन दुकानों को तोड़कर नयी 80 दुकानें बनायी जाएंगी। इसको लेकर आवंटित दुकानों के व्यवसायियों को नोटिस दिया गया है। ये दुकानें 12 फीट बाई 10 फीट क्षेत्रफल की बनेगी। नयी दुकानों के निर्माण से व्यवसायियों को सुविधा होेगी। बाजार समिति में प्रथम फेज का कार्य पूरा कर लिया गया है। इस फेज में करीब 13 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं। इसमें 54 मीटर बाई 15 मीटर क्षेत्रफल के दो शेड बनाए गये हैं। एक किलोमीटर पीसीसी रोड का निर्माण किया गया है। छह पीस हाई मास्ट लाइट लगाए गये हैं। 47 स्ट्रीट लाइट लगाए गये हैं। 600 मीटर लंबा ड्रेनेज का निर्माण किया गया है। दो शौचालय का निर्माण किया गया है। एक किलोमीटर लंबी बाउंड्री का निर्माण किया गया है।