एनएच 28 पर टाटा मोटर के समीप बुधवार को अज्ञात वाहन के लापरवाह चालक ने बाइक सवार एक युवक को कुचल दिया। बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। मृत युवक के पॉकेट से मिले परिचय पत्र से उसकी पहचान बंजरिया थाना के चैलाहा कटहरिया टोला निवासी बहादुर प्रसाद के पुत्र अवधेश कुमार (27) के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को घटना की सूचना दी।सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के छोटे भाई चंदेश्वर कुमार ने बताया कि उसका बड़ा भाई अवधेश मंगलवार को बाइक से अपने ससुराल चिरैया थाना के सपगढ़ा गांव गया था।उसकी पत्नी मायके में ही है। ससुराल से घर लौंटने के दौरान बुधवार को अज्ञात वाहन चालक ने उसके बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वह रोड पर गिर पड़ा तथा लापरवाह वाहन चालक उसे कुचलते हुए फरार हो गया। एक वर्ष पूर्व हुई थी शादी सड़क दुर्घटना में मृत अवधेश कुमार की शादी एक वर्ष पूर्व चिरैया थाना के सपगढ़ा निवासी मीना कुमारी के साथ हुई थी। हाल ही में उसकी पत्नी मायके गयी थी। मंगलवार को वह पत्नी से मिलने ससुराल गया था। बुधवार को ससुराल से घर लौटते समय एनएच 28 पर एक निजी अस्पताल के सामने सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी।
