मोतिहारी के अगरवा मोहल्ला निवासी अधिवक्ता अविनाश कुमार पर हुए जानलेवा हमले व एसिड अटैक मामले में मुफस्सिल थाना पुलिस द्वारा दर्ज किए गए फर्द बयान के आधार पर नगर थाने में दो पड़ोसियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। दर्ज एफआईआर में अधिवक्ता अविनाश कुमार ने बताया है कि वे अपने घर के बगल में दीवाल जोड़वा रहे थे तभी पड़ोसी सत्येंद्र कुमार उर्फ सोनू तथा उसकी पत्नी चंचल कुमारी ने अपने छत व खिड़की से ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। शरीर पर बोतल से एसिड फेंका जिससे उनके शरीर मे जलन होने लगी। परिजन उन्हें तुरंत बरियारपुर बनकट स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां उनका इलाज चल रहा है। मुफस्सिल थाना पुलिस ने अधिवक्ता का बयान दर्ज किया, जिसके आधार पर नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।