मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने असामयिक वर्षा-ओलावृष्टि और आंधी-तूफान से हुई फसल क्षति को लेकर संबंधित किसानों के खाते में शीघ्र राशि के भुगतान का निर्देश पदाधिकारियों को दिया है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को एक अणे मार्ग में समीक्षा बैठक की और आपदा प्रबंधन विभाग को प्रभावित किसानों को फसल क्षति के भुगतान के लिये 92 करोड़ रूपये की राशि कृषि विभाग को अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग के सचिव को निर्देश दिया कि वह आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जाने वाली राशि को प्रभावित किसानों के खाते में शीघ्र भुगतान करना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि आपदा प्रबंधन विभाग, कृषि विभाग एवं संबंधित जिलाधिकारी इसकी सघन मॉनिटरिंग करेंगे। मुख्यमंत्री ने 17 से 21 मार्च तक राज्य के विभिन्न जिलों में असामयिक वर्षा/ ओलावृष्टि एवं आंधी-तूफान से हुयी फसल क्षति को लेकर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। मालूम हो कि मुख्यमंत्री ने 17 मार्च को ही विभिन्न जिलों में ओलावृष्टि से हुयी फसल क्षति का सर्वेक्षण तथा आकलन कर लोगों को शीघ्र राहत पहुंचाने का निर्देश आपदा प्रबंधन विभाग एवं कृषि विभाग को दिया था।
