मोतिहारी पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है जहां उसने जिले के बिभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रहे लगातार लूट की  दर्जनों घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच शातिर अपराधियों को  लूट की रकम ,हथियार व मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।मामले के संबंध में जानकारी देते हुए मोतिहारी एसपी कान्टेश कुमार ने बताया कि इसी 28 मार्च को  पिपरा कोठी थाना क्षेत्र में हुई सीएसपी संचालक लूटकांड  का खुलासा हुआ है वही इस अभियान में  पांच वैसे  शातिर लूटेरो को गिरफ्तार किया है जिनके ऊपर दर्जनों लूटकांड सहित कई आपराधिक मामले दर्ज है ।एसपी ने बताया कि इस कांड के उदभेदन के लिए प्रभारी सदर डीएसपी रामपुकार सिंह व अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था जिसमे जिले के कई तेज़ तर्रार  पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया था ।टीम ने गुप्त सूचना व टेक्निकल आधार पर सुगौली के बंगरा गुमटी के समीप महिला अधिकारियों के साथ घेराबंदी कर इस गैंग को दबोचने में सफलता हासिल की है जिनके पास से लूट की दो लाख बीस हज़ार रुपये ,तीन बाइक ,एक पिस्टल, दो देशी कट्टा ,आठ कारतूस ,और करीब डेढ़ किलो मादक पदार्थ बरामद किया है ।इन सभी अपराधियो पर जिले के बिभिन्न थाना क्षेत्रों में कई आपराधिक मामले तो दर्ज है ही साथ मे सिवान सहित अन्य जिलों में भी इनपर  मुकदमा दर्ज है जिसमे से कई  लोग जमानत पर जेल से बाहर निकले हुए है और लगातार लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे है ।