पीपराकोठी थाना क्षेत्र के ढेकहा में शॉट सर्किट से लगी आग में एक बच्ची मौत झुलस कर हो गई। बच्ची की पहचान कसवा के गुड्डू चौधरी की 10 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी के रूप में हुई है। जो घर में सहायता के लिए चीखती-चिल्लाती रही। परंतु भयानक आग की लपटों की व शोर में कोई उसकी चीख को सुन सका। व बच्ची बिलखती हुई मौत के आगोश में समा गई। बताया जाता है कि बगल के घर में शॉट सर्किट से आग लगी। देखते-देखते आग फैल गया। सभी आग पर काबू पाने में लग गए। व बच्ची आग से बचने के लिए जा कर घर में छुप गई। जब उस घर को आग चारों से अपने गिरफ्त में ले लिया तब बच्ची मौत से बचने के लिए चीखने-चिल्लाने लगी। व बाहर निकलने का रास्ता खोजने लगी। जिसे आग ने बंद कर दिया था। जब आग पर काबू पाया गया तब परिजनों को उसकी मौत का पता चला। बताया जाता है कि पंचायत के वार्ड नम्बर आठ में मंगलवार दोपहर विद्युत शॉट सर्किट के वजह से लगी अचानक आगजनी की घटना में दस लोगों के घर जलकर राख हो गए। वही इस घटना में एक दस वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत आग से जल जाने के कारण हो गई। पीड़ितों में उक्त गांव के अमीर चौधरी, धनराज कुमार, ओमप्रकाश चौधरी, बिगू चौधरी, गुड्डू चौधरी, जयकरन चौधरी, कपिलदेव चौधरी, दरोगा चौधरी, मदन चौधरी व ललन चौधरी के नाम शामिल है।