मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र में बरसात पूर्व नालों की उड़ाही को लेकर तैयारी नहीं दिख रही। शहर के अधिकांश प्रमुख नाले जाम स्थिति में हैं। जिससे हल्की बारिश में ही पानी की निकासी की समस्या उत्पन्न हो रही है। नालों की उड़ाही में एजेंसी के कर्मियों के स्तर से बरती जा रही लापरवाही से समस्या बढ़ रही है। एक दर्जन वार्डों में नाला जाम की है समस्या  शहर में अभी नालों की उड़ाही आधी-अधूरी है। एक दर्जन से अधिक वार्डों में नाला जाम की समस्या है। एक-दो को छोड़ प्राय सभी मुख्य नाले जाम स्थिति में हैं। मीना बाजार, मधुबन छावनी चौक से छतौनी मुख्य नाला सहित कई अन्य नाले जगह-जगह जाम स्थिति में हैं। वहीं, धर्म समाज रोड, ठाकुरबाड़ी,छतौनी बस स्टैंड रोड, गांधी नगर रमना, बनियापट्टी, मिस्कॉट,शास्त्री नगर, मठिया जीरात , राजेंद्र नगर सहित अन्य मोहल्ले के नाले जाम हैं। कई जगहों पर नाला ध्वस्त रहने से भी हो रही समस्या  शहर में कई जगहों पर नाले के ध्वस्त होने से पानी बहाव की समस्या है। खासकर धर्म समाज रोड, मठिया जीरात ईदगाह रोड में नाला ध्वस्त है। जिससे पानी का बहाव नहीं हो पाता। मठिया जीरात ईदगाह रोड में तो हल्की बारिश में ही सड़क पर जलजमाव हो जाता है। एजेंसी के लापरवाही से हो रही समस्या  नालों की उड़ाही का जिम्मा एजेंसी को दिया गया है। शहर को दो जोन मे ंबांट कर दो एजेंसी को नाला की उड़ाही व डो-टू-डोर कूड़ा उठाव का जिम्मा दिया गया है। लेकिन नाले की उड़ाही में एजेंसी लापरवाही बरती जाती है। यत्र-तत्र नाले की उड़ाही कर छोड़ दिया जाता है। जिससे अधिक समस्या हो रहा है। नगर निगम की महापौर प्रीति कुमारी ने बताया कि बरसात में जलजमाव न हो इसके लिए नालों की उड़ाही का निर्देश दिया गया है। प्रत्येक वार्ड से अभी दो-दो मुख्य नाले को लिया गया है। वे खुद नाले की उड़ाही कार्य का जायजा ले रही हैं।