इस बार घोषित इंटरमीडिएट के रिजल्ट में ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं ने कमाल किया है। साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स के जिला टॉपर सभी ग्रामीण क्षेत्र से ही हैं। इनमें, अधिकतर ने सेल्फ स्टडी व कम संसाधन में सफलता प्राप्त की है। जिले साइंस टॉप अंकित केसरिया प्रखंड के राजपुर का रहने वाला है। पिता वीरेंद्र पटेल वन पोषक हैं। उसे गणित विषय में 99 प्रतिशत अंक आया है। उसकी सफलता पर मंगल सेमिनरी स्कूल की प्रधानाध्यापिका शशि गुप्ता ने उसे बधाई देते हुए बेहतर भविष्य की कामना की है। इधर, आर्ट्स टॉपर मोनाली पटपरिया गांव की रहने वाली है। उसके पिता मुन्ना कुमार ठाकुर किसान हैं। जबकि कॉमर्स की जिला टॉपर सब्बा नाज चिरैया प्रखंड के हरनरैना पंचायत के बटौआ गांव की रहने वाली है। उसके पिता मो. रऊफ किसान हैं। इस बार टॉप टेन में नहीं आया जिलाइस बार घोषित रिजल्ट में जिले का कोई भी छात्र टॉप टेन में नहीं आ पाया। जबकि पिछली बार साइंस में एमएस कॉलेज का छात्र राज रंजन सूबे में टॉप टेन में दूसरे स्थान पर जगह बनाने में कामयाब रहा था। उसे 471 अंक मिले थे। हालांकि बड़ी संख्या में छात्र-छात्राआें ने परीक्षा में कामयाबी पायी है। अच्छी खासी संख्या में छात्र-छात्राआें ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस छात्रों ने अपनी सफलता से काफी खुश नजर आए।