चकिया अनुमंडल मुख्यालय स्थित शिवदेनी राम अयोध्या प्रसाद महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में मंगलवार को यूजीसी चेतना लेक्चर सिरीज के अंतर्गत आईक्यूएसी द्वारा मिशन लाइफ विषय पर संचालित वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार का आयोजन आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर प्रो गीतांजलि व आइक्यूएसी नोडल ऑफिसर प्रो अभ्येंद्र प्रसाद के द्वारा किया गया। मिशन लाइफ में कैसे पर्यावरण के अनुकूल अपनी जीवनशैली बनाएं। मिशन लाइफ को लाइफ स्टाइल फार एनवायरमेंट के तौर पर भी जाना जाता है। पर्यावरण के लिए जीवन शैली पर जोर दिया गया है कि पर्यावरण को हम बचाएंगे, तभी हम भी आगे बच पाएंगे। वेबीनार में प्रो रणजीत कुमार दिनकर, प्रो संतोष आनंद, प्रो सुमन लाल राय, प्रो विवेक मिश्रा, प्रो रामाकांत पांडे, प्रो अमर कृष्णा, प्रो दीपक कुमार रजक, प्रो कृति कुमार, प्रो शशि भूषण कुमार, प्रो दिगंबर झा सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।