मुजफ्फरपुर से आनन्द विहार जाने वाली गाड़ी संख्या 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस से मंगलवार को एक बच्ची लापता हो गई। मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के चकहसन वार्ड संख्या 10 निवासी अब्दुल रहमान अपने पुत्र सलमान व पुत्री जेबा खातून (13) के साथ दिल्ली जाने के लिए मुजफ्फरपुर स्टेशन पर ट्रेन में सवार हुए थे। ट्रेन खुलने से थोड़ी देर पहले उनकी पुत्री बाथरूम गयी, इसी दौरान ट्रेन खुल गयी। जब कुछ देर बाद वह अपनी सीट पर नहीं लौटी तो उसके पिता व भाई परेशान हो गए। इसके बाद बच्ची के पिता ने ट्रेन स्कॉट कर रहे आरपीएफ जवानों को इसकी जानकारी दी। जवानों ने मुजफ्फरपुर व मोतिहारी आरपीएफ पोस्ट को सूचना देते हुए बच्ची की तलाश शुरू कर दी। ट्रेन के बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पहुंचने पर लापता बच्ची के पिता ने इसकी जानकारी पोस्ट कमांडर पंकज कुमार गुप्ता को दी। बाद में पोस्ट कमांडर पंकज कुमार गुप्ता व जीआरपी के पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार पासवान के प्रयास से बच्ची को मुजफ्फरपुर-दरभंगा रोड में बोतल चौक स्थित केजीएन टायर दुकान के पास से बरामद कर लिया गया।
