रघुनाथपुर ओपी थाना क्षेत्र के बालगंगा स्थित किशोर पाण्डेय के बगीचा के समीप एक ई रिक्शा चालक को पुलिस ने नशे की हालत में गिरफ्तार किया है। चालक शराब पीकर हल्ला हंगामा कर रहा था। गिरफ्तार चालक रघुनाथपुर का शशि कुमार श्रीवास्तव है। ओपी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली उक्त चालक शराब पीकर हंगामा कर रहा है। पुलिस गई तो उसके मुंह से शराब जैसी गंध आ रही थी। जिसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया। जहां चिकित्सकों ने शराब पीने की पुष्टि की है। प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।