शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट कर रहे पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पति पश्चिमी चंपारण जिले के जगदीशपुर शेखवान गांव का सुमन कुमार है। उसकी पत्नी रितु कुमारी के आवेदन पर एफआईआर दर्ज हुई है। पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया है कि पति के रोजाना शराब पीकर मारपीट करने के वजह से कई वर्षों से वह तुरकौलिया में डेरा लेकर रहती है। उसके तीन छोटे छोटे बच्चे हैं। उनका भी खर्चा पति नहीं देता है। इसी बीच उसका पति मंगलवार को डेरा पर शराब पीकर पहुंचा और मारपीट करने लगा। साथ ही सारा सामान तितर बितर कर दिया। वहीं साड़ी का फंदा बनाकर गाला में डालकर दबाने लगे। शोरगुल सुनकर अगल बगल के घर वाले पहुंचे तो बीच बचाव कर उसकी जान बचाई। ग्रामीणों ने उसके पति को पकड़ पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया गया। थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि आरोपी का मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराया गया है। जहां चिकित्सकों ने शराब पीने की पुष्टि की है। प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।