स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर नगर भवन में जिलास्तरीय स्वतंत्रता सेनानी संगठन सह स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन का जिला सम्मेलन आयोजित किया गया। स्वतंत्रता सेनानी रामर्षिदेव ऋषि की 118वीं जयंती पर आयोजित सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री किशोर पाण्डेय व संचालन उपाध्यक्ष कौशल किशोर पाठक ने किया। उन्होंने बताया कि रामर्षिदेव ऋषि के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। कार्यक्रम के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए जिलाध्यक्ष ने बताया कि हमारी आठ सूत्री मांगों में स्वतंत्रता सेनानी परिवार को राष्ट्रीय परिवार घोषित करने, अन्य राज्यों की तर्ज पर उत्तराधिकारियों को प्रतिमाह सम्मान पेंशन देने,चुनावों में और शिक्षण संस्थानों में सेनानी परिवार को नामांकन में आरक्षण देने तथा बिहार के प्रत्येक जिले में स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में एक स्मृति भवन का निर्माण कराया जाय आदि शामिल हैं। मांग पत्र को जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय के पास भेजा जाएगा। वहीं नगर निगम के उपमेयर डा.लालबाबू प्रसाद ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानियों के जीवनवृत को स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। ऐतिहासिक स्थलों व स्वतंत्रता सेनानी परिवारों की सूची निगम को उपलब्ध कराने की बातेें कही।
