मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड पर मंगलवार को चार घंटे ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। इससे तीन ट्रेनें घंटों अलग-अलग स्टेशनों पर फंसीं रहीं। मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज सवारी गाड़ी नंबर 05257 दोपहर 12.15 के बदले 3.45 बजे रवाना हुई। यह ट्रेन साढ़े तीन घंटे जंक्शन पर खड़ी रही। इससे दोपहर 12 बजे ट्रेन पकड़ने जंक्शन पहुंचे यात्रियों को लौटना पड़ा। काफी इंतजार के बाद मोतिहारी और बेतिया जाने वाले कई यात्री बस से गए। वहीं मुजफ्फरपुर से दोपहर 3.32 बजे नरकटियागंज जाने वाली सवारी गाड़ी नंबर 05259 पांच बजे रवाना हुई। यह ट्रेन डेढ़ घंटे देर रही। नरकटियागंज से आने वाली 15216 इंटरसिटी एक्सप्रेस दोपहर 1.50 के बदले 3.50 बजे खुली थी। इससे नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर के अलावा मोतीपुर, चकिया, मोतिहारी, सुगौली व बेतिया आदि के यात्री परेशान रहे। बताया गया कि मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रेलखंड के चकिया व जीवधारा स्टेशनों के बीच नन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर दूसरे दिन मंगलवार को भी दोपहर में ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। अप सप्तक्रांति सुपरफास्ट के बाद मोतिहारी के लिए पहली ट्रेन के रूप में पौने चार बजे 05257 सवारी गाड़ी रवाना हुई। 28 स्टेशनों के लिए चार घंटे तक नहीं चली ट्रेन मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के 28 स्टेशनों के लिए मंगलवार को चार घंटे तक ट्रेनें नहीं चली। इससे हजारों यात्रियों को परेशानी हुई। मुजफ्फरपुर व नकटियागंज के मध्य कपरपुरा, कांटी, पिपराहां, नरियार, मोतीपुर, महवल, मेहसी, हरपुरनाग, चकिया, कुड़िया, पिपरा, कुंवरपुर, बंगरी, जीवधारा, मोतिहारी कोर्ट, मोतिहारी, सुगौली, परसा नगर, मझौलिया, बेतिया, प्रजापति, कुमारबाग, चनपटिया, नारायणपुर,साठी व मुशरवा जाने वाले यात्रियों को परेशानी हुई।