पूर्वी चंपारण, बिहार।  एनएच पर चंद्रहियां निर्मल ढाबा के समीप आराध्या मोटर साइकिल सर्विस सेंटर बाइक गैरेज में अचानक आग लगने से गैरेज में ग्राहकों के रखे गए दर्जन भर बाइक व बाइक के स्पेयर पार्ट्स जलकर राख हो गए।  बताया जाता है कि उक्त गैरेज के मालिक धारमुहा निवासी संदीप राम प्रतिदिन की तरह अपने गैरेज को बंद कर रात्रि में अपने घर चला गया। इसी बीच अचानक आग लग गई। जिससे गैरेज में ग्राहक का मरम्मती के लिए रखे रखे गए दर्जन भर बाइक के अलावा नए स्पेयर पार्ट्स सहित अन्य सामान जलकर राख हो गए। सूचना पर पहुंचे मुफस्सिल थाना की पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मामले में गैरेज मालिक संदीप राम ने मुफस्सिल थाना के एसआई शिवकुमार त्रिपाठी व प्रमोद कुमार को बताया है कि गांव के ही कुछ लोग का आपसी विवाद चल रहा था। और उसमें उसे गवाह के रुप मे बनाना चाहते थे। और जब गवाह बनने से इंकार किया तो उन लोगों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मामले में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।