सभी पंचायतों में बैंक शाखाएं खोली जाएंगी। वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विधानसभा में इसकी घोषणा की। भाजपा के जनक सिंह ने सारण के इशुआपुर प्रखंड में निपनियां व सहवां बाजार में बैंक की शाखा खोलने की मांग की थी। इस पर वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सरकार की योजना है कि सभी पंचायतों में बैंक की शाखा खुले। इसके लिए स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी की बैठक में लगातार मांग की जाती है। राज्य की सभी पंचायतों में बैंक की शाखा खुले, इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव दिया है कि पंचायत सरकार भवन में बैंक खोले जाएं। राज्य सरकार की ओर से निशुल्क भवन उपलब्ध कराया जाएगा।