पूर्वी चंपारण ड्रगिस्ट एंड केमिस्ट एसोसिएशन का चुनाव मतदान के बाद हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद पर अशफाक करीम व सचिव पद पर ध्रुपदेव नरायण सिंह भारी मतों से विजयी हुय। पहले भी यही दोनो अध्यक्ष व सचिव थे। जानकारी चुनाव प्रभारी चन्द्र किशोर मिश्र ने दी। स्थानीय वाइ एस वाटिका मोतिहारी में पूर्वी चंपारण जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की आमसभा सह चुनाव संपन्न हुआ । गहमागहमी के बीच लगभग 90 प्रशित मतदान हुआ। जिसकी मतगणना देर रात तक चली। मतगणना के उपरांत अध्यक्ष पद पर अशफाक करीम, सचिव पद पर ध्रुवदेव नारायण सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर अरविंद कुमार, उपाध्यक्ष पद पर अजय कुमार सिंह व विकास कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव पद पर अजय कुमार शर्मा एवं मुकेश कुमार गुप्ता, संगठन सचिव पद पर सुनील कुमार साहू भारी मतों से विजयी घोषित किए गए। यह सभी एक ही पैनल के प्रत्याशी थे। इस पैनल के सभी प्रत्याशियों ने दूसरे पैनल के सभी 8 प्रत्याशियों को लगभग ढाई सौ से 300 के मतों के अंतर से हराया। उस आमसभा में प्रशासनिक सचिव पद पर रविशंकर प्रसाद व मृत्युंजय कुमार को मनोनीत किया गया। चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए बी सी डी ए पटना से प्रभाकर कुमार आदि थे।