भारत नेपाल सीमा पर वीरगंज पुलिस ने पांच कार्टून प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। नशीली दवाओं की तस्करी का लिंक रक्सौल के दर्जनों दवा दुकानदारों व कारोबारियों से जुड़ा है।यह तस्करी बाइक, ई रिक्शा समेत चार पहिया वाहनों से हो रही है। इसका खुलासा करते हुए वीरगंज पुलिस ने पांच कार्टून प्रतिबंधित नशीली दवा बरामद किया है। उक्त बरामदगी रक्सौल वीरगंज सड़क खंड से शंकराचार्य गेट व मैत्री पुल के पास से हुई,जो भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जांच में ऑन रेक्स 100एम लिखा 178 बोतल दवा बरामद हुई,जो नेपाल में प्रतिबंधित है । डीएसपी दीपक गिरी ने बताया कि वीरगंज की इनरवा पुलिस चौकी की टीम ने बरामदगी की। भिसवा निवासी चालक बलजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।