साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा पटना में आयोजित खेलो इंडिया ईस्ट जोन महिला रोड साइक्लिंग लीग मैच (18-19 मार्च) में मोतिहारी के खाते में कुल दो पदक आया। मैच के दूसरे दिन पूर्वी चंपारण जिला के खाते में एक और रजत पदक आया। दूसरे दिन भी बेबी ने ही पदक जीता। दूसरे दिन जिले की बेबी कुमारी ने सीनियर वर्ग में मास स्टार्ट इवेंट में दूसरे स्थान पर रहते हुए रजत पदक जीता।पदक जीतने पर छह हजार रुपए का चेक भी उसे प्रदान किया गया। बिहार स्टेट स्पोर्ट्स अथॉरिटी के निदेशक पंकज राज (आईपीएस) ने बेबी को मेडल पहनाया व चेक प्रदान किया। इसके अलावा सब जूनियर वर्ग में अप्पी कुमारी, जूनियर वर्ग में बिनीता व सीनियर वर्ग में गुड़िया, श्वेता व ज्योति टॉप टेन में रही। मैच में बिहार टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा। मैच में पूर्वी चंपारण जिला साइक्लिंग संघ की 13 खिलाड़ी बिहार टीम के तरफ से खेली थी। संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता में एक बार फिर से बेबी ने बेहतर खेल दिखाया और दो मेडल जीता. साथ ही सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग में मोतिहारी की कई खिलाड़ियों ने टॉप टेन में जगह बनाई ।
