बिहार मदरसा एजुकेशन बोर्ड के नवमनोनित चेयरमैन अब्दुस सलाम अंसारी का मदरसा करीमिया ढाका में आगमन पर मदरसा के सचिव मो. इमतेयाज अख्तर के नेतृत्व में कमेटी की ओर से उन्हें बुके व अंगवस्त्रत्त् से सम्मानित किया गया। अध्यक्षता मदरसा कारिमिया के एचएम मौलाना अमजद सल्फी व कार्यक्रम का संचालन डॉ कासिम अंसारी ने किया। मदरसा करीमिया के सचिव मो. इमतेयाज अख्तर ने बोर्ड के चेयरमैन से मांग किया कि मदरसों के शिक्षा पद्धति को नया स्वरूप दिया जाए। मदरसा कारिमिया को भी एक नई पहचान दिया जाए।