क्रिकेट विश्वकप लिग टूर्नामेंट में नेपाल की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दो खिलाड़ियों को वीरगंज महानगर पालिका ने सम्मानित किया है। दोनो वीरगंज के हैं और आपस में भाई हैं। नेपाल विश्वकप क्वालिफायर में चुने जाने के बाद पहली बार रविवार को गृहनगर वीरगंज पहुंचे ,जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। नेपाली राष्ट्रीय क्रिकेट टी के खिलाडीद्वय आरिफ शेख( बैट्स मैन ) व आसिफ शेख (विकेट कीपर )को वीरगंज महानगर पालिका के मेयर राजेश मान सिंह ने हौसलाफजाई करते हुए शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया।साथ ही आगामी दिनों नागरिक अभिनंदन में उपहार स्वरूप बाइक देने की घोषणा की। मेयर ने कहा कि हमें दोनो भाईयो पर गर्व है क्योंकि,इन्होंने वीरगंज ही नहीं नेपाल का नाम रौशन किया है । आरिफ व आसिफ के पिता शेख सलाम तथा स्थानीय प्रशिक्षक जाहुर अन्सारी को भी सम्मानित किया गया।इस दौरान प्रमुख प्रशासकीय अधिकृत अरविंद लाल कर्ण, वार्ड सदस्य बैजू लाल स्वर्ण कार,प्रदीप चौरसिया,सुरेश गुप्ता,जगत साह,आदि उपस्थित थे।