नए सत्र से नई शिक्षा नीति के फाउंडेशन स्टेज के तहत सीबीएसई स्कूलों में पढ़ाई की शुरुआत की जाएगी। सत्र 23-24 से 5 वर्षीय फाउंडेशन स्टेज शुरू करने को लेकर बोर्ड ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है। सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने निर्देश दिया है कि इस नए सत्र से स्कूल नई शिक्षा नीति की गाइडलाइन के तहत कक्षाएं चलाएंगे। नई शिक्षा नीति के तहत फाउंडेशन स्टेज को लेकर नेशनल फ्रेमवर्क के तहत एनसीईआरटी ने पूरा सिलेबस और कोर्स तैयार किया है, मगर अब तक यह जमीनी स्तर पर नहीं उतारा गया था। इस सत्र से स्कूलों में इसे चलाने को लेकर सीबीएसई ने गाइडलाइन जारी कर दी है। सीबीएसई ने निर्देश दिया है कि नई शिक्षा नीति के तहत एनसीईआरटी द्वारा विकसित दक्षता और सीखने के परिणाम की रूपरेखा तैयार की गई है। नेशनल फ्रेमवर्क में उन सभी चीजों को शामिल किया गया है।
