बिहार राज्य के सिवान जिला में दरौदा प्रखंड क्षेत्र में वर्षों बाद जिले के हर बाग-बगीचे आम पेड़ों पर जबरदस्त मंजर देख किसानों में भी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है । किसान इस साल आम के बंपर पैदावार की उम्मीद कर रहे हैं। पिछले साल तो कोई खास मंजर नहीं थे। पैदावार भी उसके अनुकूल नहीं हुआ था। इससे आम की कीमत में तेजी बरकरार रही। हालांकि, जिले मौजूद बाग-बगीचों से आम के आवग होने के बाद कीमतों में थोड़ी- बहुत ही सही गिरावट जरूर हुई थी। जिले में चहुंओर आम के बगीचे हैं। बावजूद, यहां के लोग बहुत हद तक दूसरे जगहों से आने वाले आम के फलों पर ही निर्भर रहते हैं।