बिहार राज्य के सिवान जिला के दरौंदा उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत रात्रि प्रहरी को मानदेय मिलेगा। शिक्षा विभाग ने उनके मानदेय की राशि जिले को उपलब्ध करा दी है। राशि उपलब्ध होने की सूचना मिलते ही रात्रि प्रहरियों के चेहरे खिल उठे हैं। दारौदा के सर्वोदय रामगढा विद्यालयइस संबंध में रामगढा दारौंदा बीईओ शिवजी महतो ने बताया कि दारौंदा प्रखंड में 18 उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में पांच हजार रुपये मासिक मानदेय पर रात्रि प्रहरी की नियुक्ति की गई है, जिनके मानदेय भुगतान के लिए राशि विभाग से उपलब्ध कराए जाने की सूचना प्राप्त हुई है। जल्द ही संबंधित रात्रि प्रहरियों की खाते में मानदेय की राशि उपलब्ध करा दी जाएगी। बता दें कि उच्च व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में उपलब्ध उपकरण व उपकरण की सुरक्षा के लिए रात्रि प्रहरी की व्यवस्था की गई है। जहां पर नियमित रूप से बहाल रात्रि प्रहरी हैं, वहां तो उन्हें रुपये मिल जा रहे हैं लेकिन उत्क्रमित माध्यमिक सह उच्च माध्यमिक विद्यालयों में समग्र शिक्षा के तहत रखे गए रात्रि प्रहरी को सरकार द्वारा मानदेय देने का प्रावधान है।