मेहसी प्रखण्ड के परसौनी देवाजित पंचायत के परसौनी गांव में लगभग आठ वर्ष पूर्व बना प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र आज तक चालू नहीं हो पाया । इसके कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण सुमित कुमार,नीतेश कुमार ने बताया कि लगभग दो हज़ार की आबादी पर यह उप स्वाथ्य केंद्र बनाया गया है । लेकिन उप स्वास्थ्य केंद्र के चालू नहीं होने से एक मामूली सी बीमारी के इलाज के लिए गांव से चार पांच किलोमीटर दूर मेहसी आना पड़ता है । ग्रामीण धनन्जय द्विवेदी,शैलेश कुमार श्रीवास्तव ,सुबोध साह ने बताया कि दो वर्ष पूर्व उसी बन्द उप स्वास्थ्य केंद्र का मरम्मत व रंग रोगन किया गया। स्वास्थ्य सम्बंधित उपस्कर भी लगाया गया। उपस्कर ज़ंग खा रहे हैं।कितने उपस्कर रख रखाव के अभाव में क्षति ग्रस्त हो चुके हैं।इस सम्बंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर अशोक कुमार से पूछे जाने पर बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र में रंग रोगन एवम उपस्कर लगाने का काम साक्षी ट्रेडर्स मोतिहारी एजेंसी के द्वारा कराया गया है अभी तक एजेंसी के द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र की चाभी हैंड ओवर नही किया है और नही कोई सूचना दी है जिसके कारण उप स्वास्थ्य केंद्र चालू नही होपाया है इस सबन्ध में विभाग को लिखा मार्ग दर्शन के लिए लिखा गया है। इसके आद आगे पहल की जाएगी। अस्पताल चालू नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है।
