चंपारण रंग एवं लघु फिल्मोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन गुरुवार को देश भर के विभिन्न भाषाओं की चयनित 23 फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई। लघु नाटिका ‘फौजी’ का सफल मंचन हुआ। वहीं एकल नाटक ‘विदाउट स्कि प्ट’ का प्रदर्शन भी बेहतर हुआ। निर्णायक मंडल में शामिल राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले फिल्म समीक्षात्मक विनोद अनुपम के द्वारा भोजपुरी लघु फिल्म ‘घाट’ को प्रथम, ‘उद्वेग’ को दूसरा व ‘कलर ब्लैक’ को तीसरा पुरस्कार के लिए चयन किया गया। वहीं ‘करिम्बा गेट’ व ‘धकापेल जिंदगी’ को सांत्वना पुरस्कार के रुप में चयनित किया गया। वहीं नाटॺ एवं कलाकर्मी राजकुमार व रंगमंडल बेगूसराय की श्रवण गोस्वामी लिखित और अमित रौशन द्वारा निर्देशित फुललेंथ नाटक ‘कठकरेज’ का भावपूर्ण मंचन हुआ। इधर, ‘विदाउट स्कि प्ट’ में देवर्षि नारद व महाभारत के संजय से आरंभ पत्रकारिता से लेकर 243 वर्षों के आधुनिक भारतीय पत्रकारिता के गौरवशाली इतिहास और आज़ादी की लड़ाई में पत्रकारों के योगदान का बखूबी चित्रण किया गया। प्रयोगवादी नाटककार प्रसाद रत्नेश्वर लिखित, निर्देशित व अभिनीत इस एकल नाटक की प्रस्तुति पर खूब वाहवाही मिली। रोशनाई फाउंडेशन की देख-रेख में कार्यक्रम का आयोजन हुआ है।
