मोतिहारी में जीएसटी का भुगतान नहीं करने पर ईंट भठ्ठा संचालकों के विरूद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। वाणिज्य कर विभाग के टैक्स का भुगतान नहीं करने वाले 623 ईंट भठ्ठा संचालकों को चिह्रित किया गया है। इन ईंट भठ्ठा संचालकों पर विभाग का 1.28 करोड़ रुपये जीएसटी बकाया है। जीएसटी वसूली के लिए उक्त सभी ईंट भठ्ठा संचालकों को वाणिज्य कर विभाग ने नोटिस जारी किया है। इस माह में जीएसटी का भुगतान नहीं करनेवाले ईंट भठ्ठा संचालकों पर पेनाल्टी लगाते हुए सूद सहित जीएसटी की वसूली की जाएगी। विभाग के सख्त रुख अख्तियार करने से जीएसटी बकायेदार ईंट भठ्ठा संचालकों में खलबली मची है। वर्ष 2017-18 से 2022-23 तक बकाया है जीएसटी जिले के 623 ईंट भट्टा संचालकों पर वर्ष2017-18 से 2022-23 तक जीएसटी बकाया है। इसमें वर्ष 2017-18 में 98, वर्ष 2018-19 में 110, वर्ष 2019-20 में 105, वर्ष 2020-21 में 125, वर्ष 2021-22 में 106 व वर्ष 2022-23 के तहत 79 ईंट भट्टा संचालकों पर जीएसटी के तहत टैक्स बकाया है। कहते हैं अधिकारी राज्य कर संयुक्त आयुक्त मोहन कुमार ने बताया कि खनन विभाग को भुगतान किये गये रॉयल्टी पर 18 प्रतिशत की दर से जीएसटी का भुगतान करना है। इस माह में भुगतान नहीं करने पर पेनाल्टी सहित जीएसटी की वसूली की जाएगी। रिवर्स चार्ज मेकेनिज्म के तहत की जाएगी जीएसटी की वसूली ईंट भठ्ठा संचालकों से उनके द्वारा जिला खनन विभाग को किये गये माइनिंग रॉयल्टी भुगतान के 18 प्रतिशत की दर से रिवर्स चार्ज मेकानिज्म के तहत जीएसटी की वसूली की जाएगी। विभाग के द्वारा बकायेदार ईंट भट्टा संचालकों को चिन्हित कर कार्रवाई शुरू की गयी है। जिसके लिए मार्च माह तक का समय दिया गया है। इस माह में भुगतान नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।