झारखंड के गिरिडीह में पिछले दिनों (25-26 फरवरी)तक झारखंड साइक्लिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित हुए खेलों इंडिया महिला रोड साइक्लिंग लीग मैच में दो गोल्ड मेडल जीतने वाली मोतिहारी की बेबी कुमारी ने डीएम शीर्षत कपिल अशोक से मुला़कात की। इस दौरान लीग मैच में बिहार के तरफ से खेलने वाली 12 सदस्यीय खिलाड़ियों में तीन अन्य खिलाड़ी अप्पी कुमारी, सृष्टि वन व सृष्टि टू भी मौजूद थीं। जिलाधिकारी ने सीनियर वर्ग में दो अलग-अलग इवेंट में दो गोल्ड जीतने पर शहर के मठिया डीह निवासी बद्री साह की प्रतिभाशाली पुत्री बेबी को बधाई दी व दोनों मेडल को देखा।