स्टेशन परिसर स्थित साई मंदिर के पास से एक व्यक्ति के पॉकेट से चोरी हुए मोबाइल के साथ चोर को आरपीएफ ने एक घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। संग्रामपुर थाना के भटवलिया निवासी जय प्रकाश सिंह ने पुलिस को बताया कि वे सुबह साई मंदिर में पूजा करने आये थे। पूजा करने के बाद मंदिर के पास में ही एक कुर्सी पर आराम करने के लिए बैठे तथा उनकी आंख लग गयी। किसी ने उनके पॉकेट से मोबाइल निकाल ली। मोबाइल गायब पाकर वे मदद के उद्देश्य से आरपीएफ पोस्ट पर गए।पोस्ट कमांडर पंकज कुमार गुप्ता ने तत्काल सीसीटीवी फुटेज देखा और चोर को मोबाइल सहित पकड़ लिया।