स्थानीय व्यवहार न्यायालय के वरीय सहायक नजमुजम्मा खां उर्फ फूल बाबू, मुख्तार यादव, नवल किशोर प्रसाद, अशोक तिवारी व संजय कुमार सिंह अपनी सेवा अवधि पूरी कर मंगलवार को अवकाश ग्रहण किए । यह सभी वर्ष 1990 में नियुक्त हुए थे। अवकाश ग्रहण करने वाले सभी सहयोगी कर्मियों को जिला जज देवराज त्रिपाठी ने इनके कुशल कार्य की सराहना करते हुए दीर्घायु व स्वस्थ जीवन बिताने की शुभकामनाओं के साथ धार्मिक पुस्तक व अंग वस्त्रत्त् देकर विदाई दी।