मोतिहारी अभियंत्रण कॉलेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अभय झा , डॉ. आदित्य सिंह, डॉ. ज्ञानेंद्र शुक्ला, डॉ. तन्मय व डॉ. कलाम गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक, मोतिहारी ने संबोधित करते हुए सी वी रमन के बारे में बताया। विद्यार्थियों को अपने आस पास पर्यावरण में घटित हर घटनाओं पर अपनी जिज्ञासा जागृत कर उसके बारे में पता करने व कॉलेज में विभिन्न विषय पर शोध करने के लिए अवसर के बारे में बताया। सीवी रमन प्रतियोगिता के विजेता को स्वर्ण ,रजत ,कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया। रौशन , विश्वजीत ,विवेक,पलक, रोहित , अभिजीत, जैद,रितेश, प्रियरंजन, गौतम आदि छात्र सम्मिलित थे। इधर, मोतिहारी अभियंत्रण महाविद्यालय में एनएसएस वालंटियर्स द्वारा स्वच्छता अभियान 2.0 की शुरुआत की गई। एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. तबरेज के मार्गदर्शन में वॉलंटियर्स ने महाविद्यालय परिसर की सफाई की।