जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में सारण शिक्षक व स्नातक निर्वाचन के निमित्त जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के अध्यक्ष व सचिव के साथ डॉ राधाकृष्णन सभागार में मंगलवार को बैठक आयोजित की गई।भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा बिहार विधान परिषद के 3 सारण स्नातक व सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निमित्त उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के अध्यक्ष व सचिव को डीएम के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार मिश्र,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।
