जिले में संचालित ईंट भट्ठा की जांच शुरू कर दी गयी है। ईंट भट्ठा का संचालन में मानकों का अनुपालन हो रहा है या नहीं,इसकी जांच की जा रही है। इसके साथ ईंट भट्ठा की भौतिक स्थिति का जायजा लिया जा रहा है। डीएम के निर्देश पर जिले के सभी 27 अंचलों में ईंट भट्ठा की जांच की जानी है। इसके लिए संबंधित अनुमंडल के एसडीओ को निर्देश दिया गया है। ईंट भट्ठा की जांच में संबंधित अंचल के सीओ व थानाध्यक्ष को ईंट भट्ठा की जांच कर जिला खनन विभाग को रिपोर्ट देनी है। इस कड़ी में अबतक मात्र एक अंचल के ईंट भट्ठों की जांच कर विभाग को रिपोर्ट सौंपी गयी है। हरसिद्धि अंचल के आठ ईंट भट्ठों की हुई जांच हरसिद्धि अंचल के आठ ईंट भट्ठों की जांच की गयी है। जिसकी रिपोर्ट जिला खनन विभाग को प्राप्त करायी गयी है। इसमें चड़रहिया में 5 व जागापाकड़ में 3 ईंट भट्ठों की जांच की गयी है। इसमें चड़रहिया में एक ईंट भट्ठा में दरार पायी गयी है। जिसे बंद करने के लिए जिला खनन विभाग ने ईंट भट्ठा संचालक गुड्डु मियां को नोटिस जारी किया है। ईंट भट्ठा को बंद नहीं करने की स्थिति में कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है। जिले में 353 ईंट भट्ठा संचालित हैं जिसमें मात्र 8 ईंट भट्ठे की ही जांच हो सकी है। ईंट भट्ठों के जांच की गति धीमी विगत दिनों 23 दिसम्बर को थाना क्षेत्र अंतर्गत नरीरगिर गांव में स्थित ईंट भट्टा चिमनी में आग लगाने के दौरान चिमनी के फटने से चिमनी मालिक सहित 10 लोगों की मौत हो गई थी। विगत 23 दिसंबर को ईंट भट्टा में आग लगायी गयी। आग लगाने के कुछ देर बाद चिमनी से धुंआ निकलने के कुछ मिनट के बाद ही चिमनी का उपरी हिस्सा टूटने से घटना स्थल पर 4 व इलाज के दौरान 6 की मौत हो गई थी। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए डीएम के द्वारा जिले में संचालित सभी ईंट भट्ठा की जांच का निर्देश दिया था। डीएम के आदेश के बावजूद जिले में ईंट भट्ठों की जांच की गति काफी धीमी है। लिहाजा अभीतक मात्र एक अंचल के आठ ईंट भट्ठों की जांच कर जिला खनन विभाग को रिपोर्ट सौंपी गयी है।