मुख्य चौराहे पर शनिवार को दिल्ली वाली तेजस बस से जब्त 260 बोतल ब्रांडेड अंग्रेजी शराब मामले में छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें बस के दो चालक दीपक कुमार व अजीत कुमार तथा उप चालक अभिनन्दन कुमार, शराब उपलब्ध कराने वाला बंटी कुमार सोनीपत हरियाणा व शराब का खेप प्राप्तकर्ता दरभंगा जिला का प्रताप कुमार तथा बस के स्वामी का नाम शामिल हैं। थानाध्यक्ष मनोज कुमार के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि पटना मद्य निषेद विभाग द्वारा बस में शराब ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना सत्यापन के लिए चौक पर वाहन चेकिंग की गई। इस दौरान बस चालक के पिछे स्लिपर सीट पर सात बड़े बैग रखा हुआ था। जिसकी तलाशी ली गई तो बैग में छुपाकर रखे गये शराब की बोतलें बरामद हुई। उसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर बस सहीत बरामद शराब व अन्य समानों को जब्त किया गया।