चकिया थाना क्षेत्र में विगत दो फरवरी को छापेमारी के दौरान अहिरौलिया गांव के एक घर से बरामद1900 लीटर पेंट गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी। इसको लेकर शनिवार को मधुबन बापूधाम थाना जिला गाजियाबाद पुलिस टीम चकिया थाने पहुंची। जिसमें एसआई प्रदीप शर्मा व हेड कांस्टेबल राजकरण सिंह शामिल थे।उनके पास न्यायालय द्वारा जारी आदेश भी था जिसमें स्थानीय पुलिस को जब्त पेंट गाजियाबाद पुलिस को सौंपने का आदेश दिया गया था। चकिया इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में 12 जनवरी को इस पेंट की चोरी हुई थी।जिसको लेकर 14 जनवरी को मधुबन बापूधाम थाने में एक मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि अहिरौलिया निवासी अरविंद कुमार सिंह उर्फ टून्ना सिंह के घर से 2 फरवरी को उक्त पेंट बरामद किया गया था।पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में तब अरविंद कुमार सिंह उर्फ टून्ना सिंह फरार होने में सफल रहा था।घर में मौजूद उसकी पत्नी ने अपने पति के द्वारा ही पेंट रखवाने की बात कही थी। पुलिस ने टून्ना सिंह के घर में पेंट रखवाने वाले पप्पू कुमार को उस समय शहर के मधुबन रोड से गिरफ्तार किया था।गिरफ्तार पप्पू की निशानदेही पर पुलिस भुवन छपरा निवासी बाबुल कुमार को भी गिरफ्तार करने में सफल हुई थी।
