कचहरी चौक स्थित उप डाकघर में अटल स्मृति उद्यान व होलीडे होम बनेगा। डाक विभाग के अधिकारियों की टीम ने स्थल निरीक्षण किया। इसकी तैयारी शुरु कर दी गयी है।14 फरवरी को उतरी क्षेत्र मुजफ्फरपुर के पीएमजी परिमल कुमार सिन्हा ने अटल स्मृति उद्यान व होलीडे होम के लिए स्थान चिन्हित किया । स्थान चिन्हित के बाद संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। पीएमजी के निर्देश पर 23 फरवरी को पटना से डाक विभाग के कार्यपालक अभियंता व उनकी टीम ने स्थल निरीक्षण कर अटल स्मृति उद्यान व होलीडेहोम के निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू की है। स्थानीय सांसद व पूर्व केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने बताया कि उनकी पहल पर भारत सरकार के डाक विभाग ने संज्ञान लिया और मोतिहारी कोर्ट उप डाकघर परिसर में अटल स्मृति उद्यान व होलीडेहोम का निर्माण करने की कवायद शुरू की है। सांसद का कहना है कि अटल बिहारी वाजपेयी का चंपारण से गहरा नाता रहा है। भारतीय डाक विभाग के पास मोतिहारी में कोई भी होलीडेहोम नहीं है। ऐसी स्थिति में होलीडेहोम के निर्माण से चंपारण के ऐतिहासिक धरती के दर्शनार्थ आने वाले आगंतुकों को होलीडेहोम से काफी सुविधा मिलेगी । क्या है होलीडे होम होलीडे होम का मतलब अवकाश गृह होता है। अतिथि गृह के रुप में भी इसे जाना जा सकता है। डाक विभाग का सेंट्रल होलीडे होम होगा। केन्द्र सरकार के कार्यरत या रिटायर कर्मचारी, एमपी, रक्षा विभाग आदि पदाधिकारी या कर्मचारी अपने मित्र या परिवार के साथ छुटियां बीता सकते हैं। रहती है सुविधाएं होलीडे होम में सस्ते दर पर काफी सुविधाएं रहती है। जहां होलीडे होम रहता है उसका लोकेशन प्राइम होता है। पार्किंग, कनेक्टिविटी मेन रोड से व आपेन स्पेश रहेगा। तीन तरह के कमरे रहते हैं।
