दारौंदा प्रखंड में महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना तहत नवसाक्षर हुई 15 से 45 आयु वर्ग की नवसाक्षर महिलाओं के लिए बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा का आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा पांच मार्च को विभिन्न पंचायतों के चयनित विद्यालयों में आयोजित की होगी। इस संबंध में बीईओ शिवजी महतो ने बताया कि महापरीक्षा पांच मार्च को प्रखंड के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न चार बजे तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि मध्य विद्यालय पकवलिया, मध्य विद्यालय दारौंदा, मध्य विद्यालय धनौती, मध्य विद्यालय बगौरा, मध्य विद्यालय रुकुंदीपुर, मध्य विद्यालय सर्वोदय रामगढ़ा एवं मध्य विद्यालय सवान विग्रह को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बुनियादी साक्षरता परीक्षा परीक्षार्थियों के लिए निःशुल्क है।