दारौंदा के बसवरिया टोला में विधायक कर्णजीत दारौंद प्रखंड के बसवरिया टोला एवं पकवलिया मेंविधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने पीसीसी सड़क का उद्घाटन शिलापट्ट का अनावरण कर किया। इसके बाद बसवरिया टोला में सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि फतेहपुर से डुमरी जाने वाली सड़क का सर्वे कार्य विभाग द्वारा किया जा रहा है।उन्होंने कहा इस सड़क का निर्माण होने से एक दर्जन से अधिक गांवों को लीलासाह के पोखरा जाने के लिए सबसे सुगम रास्ता हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गांव के समीप सड़क का निर्माण या जीर्णोद्धार किया जाएगा।