बिहार राज्य के सिवान जिला के दारौंदाप्रखंड के 18 उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में 2637 छात्र- छात्राएं 24 से 28 तक आयोजित नौवीं की वार्षिक परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रखंड में सबसे अधिक छात्र-छात्राएं 476 लालबहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय में है, जबकि सबसे कम 35 छात्र-छात्राएं सवान विग्रह माध्यमिक विद्यालय में शामिल होंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कार्यक्रम तिथि निर्धारित कर दी है। नौंवी की वार्षिक परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तहत मैट्रिक परीक्षा के तर्ज पर आयोजित होगी। इस संबंध में बीईओ शिवजी महतो ने बताया कि विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा प्रश्न पत्र एवं ओएमआर शीट दिए जाएंगे, जिसके भरने एवं प्रश्न पत्र समझने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।