शराब पीकर हंगामा कर रहे पति को पत्नी ने जेल भिजवा दिया आपको बता दें कि कोटवा थाना क्षेत्र के मच्छरगवा पंचायत के फतुवा टोला के योगेंद्र महतो ने शराब पीकर हंगामा कर रहे थे तथा बच्चे को पीट रहे थे, इसको लेकर उसकी पत्नी कौशल्या देवी ने सूचना देकर थाना को बुला जेल भिजवा दिया , थानाध्यक्ष ने बताया कि पत्नी की सूचना पर पति योगिंदर महतो को जेल भेज दिया गया ।