बिहार राज्य के सिवान जिला से सुधीर पांडे मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि सिवान जिला के दारौंदा पानी की बर्बादी रोकने व जल संरक्षण के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। पानी का बूंद-बूंद कीमती है। इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है, ताकि आने वाले समय में पानी की किल्लत से जूझना नहीं पड़े।यह जानकारी देते हुए बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अब सोख्ता बनाने से ग्रामीण क्षेत्रों के चापाकलों से पानी की बर्बादी को रोका जा रहा है। उन्होंने बताया कि वाटर लेबल मेंटेन रहे, इसके लिए सोख्ता गड्ढा का निर्माण हो रहा है। इससे पानी की बर्बादी पर रोक लगेगा। साथ ही पानी का सही उपयोग हो सकेगा।